कोरोना काल में सामान्य कार्ड धारक परिवारों को भी राहत दी जाए: देवीलाल

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

गगरेट। नेहरू युवा मंडल गगरेट के प्रधान देवीलाल ने कहा कि सरकार कोरोना काल में सामान्य कार्ड धारक परिवारों की सरकार अनदेखी कर रही है जो कि उचित नहीं है। सामान्य परिवार के लोग पिछले करीब सवा साल से बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं।

बेरोजगारी व कारोबार बंद होने के कारण परिवार के सदस्य काफी परेशान है और सरकार से आस लगाए बैठे हैं लेकिन सरकार उनके लिए कुछ नहीं कर पा रही है। पिछले वर्ष भी सरकार इस पर गंभीर नहीं थी और इस वर्ष भी सरकार ने इन बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कुछ करने की जरूरत नहीं समझी।

अंतोदय और बीपीएल परिवारों को सरकार द्वारा फ्री में राशन मुहैया करवाया जा रहा है वह तो अच्छी बात है लेकिन सामान्य कार्ड धारक परिवारों की क्या गलती है जो उन्हें कोरोना वायरस के दौरान सहायता नहीं दी जा रही है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि इस आपदा के समय सरकार को सामान्य कार्ड धारकों परिवारों के प्रति भी गंभीरता से विचार करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि नेहरू युवा मंडल सरकार से पुरजोर मांग करता है कि सामान्य कार्ड धारक परिवारों को भी बीपीएल परिवारों की तरह सरकार द्वारा राहत पहुंचाई जाए।