आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य सिकन्दर कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा रूसा के अन्तर्गत अंतिम सत्र की बी.ए./बी.एस.सी./बी.कॉम की परीक्षाएं जो सोमवार से आंरभ हुई थी उन्हें केवल एक दिन मंगलवार के लिए उच्च न्यायालय हिमाचल प्रदेश द्वारा जारी आदेशानुसार स्थगित किया गया था। मंगलवार को विश्वविद्यालय ने इस विषय में उच्च न्यायालय में एक विशेष याचिका दायर की तथा उच्च न्यायालय द्वारा आदेश जारी किया गया है कि विश्वविद्यालय यह परीक्षाएं जारी रख सकता है।
अतः विश्वविद्यालय द्वारा पहले निर्धारित की गई डेटशीट के आधार पर ही बुधवार यानि कल से आगे की परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी। उन्होनें कहा कि पहले निर्धारित डेटशीट के आधार पर 19 अगस्त से यूजी अंतिम सेमेस्टर की आगे की परीक्षाएं यथावत जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि 18 अगस्त को स्थगित की गईं सभी परीक्षाएं अंत में आयोजित की जाएगी। इसकी डेटशीट एचपीयू की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दी जाएगी।
हिमाचल सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन की विशेष पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रदेश हाईकोर्ट ने तय शेड्यूल के मुताबिक ही कॉलेजों में छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं लेने को मंजूरी दे दी है।