राहत: हिमाचल में गिरे टमाटर के दाम, 20 से 50 रुपये प्रति किलो तक बिका टमाटर

टमाटर के दाम गिरे
टमाटर के दाम गिरे

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बी और सी ग्रेड के टमाटर के दाम गिर गए हैं। सब्जी मंडी सोलन में बी और सी ग्रेड का टमाटर 20 से 50 रुपये प्रति किलो तक बिका, जबकि ए ग्रेड का टमाटर 80 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है।

 

यह भी पढ़े:- कुल्लू: दो जगहों पर फटा बादल, एक की मौत, दो घायल जबकि 9 वाहन क्षतिग्रस्त

 

रविवार को सब्जी मंडी में 1,200 से अधिक क्रेट पहुंचे। अधिक बारिश के चलते टमाटर काला पड़ना शुरू हो गया है, जिस कारण दाम भी ग्रेड के हिसाब से मिल रहे हैं। सब्जी मंडी सोलन के सचिव डॉ. रविंद्र शर्मा ने बताया कि सब्जी मंडी सोलन में अभी तक टमाटर के 64,000 क्रेट बाहरी राज्यों के लिए सप्लाई किए जा चुके हैं, जिससे करीब 9.60 करोड़ का कारोबार किया जा चुका है।