कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच फिर 31 जनवरी तक बढ़ी बंदिशें, राज्य आपदा प्रबंधन ने जारी की अधिसूचना

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच जयराम सरकार ने प्रदेश भर में लागू बंदिशों को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। हालांकि, पूर्ण राज्यत्व दिवस और गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए 25 और 26 जनवरी के लिए बंदिशों में थोड़ी ढील दी गई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की ओर से जारी आदेशों के अनुसार 25 व 26 जनवरी को होने वाले सरकारी आयोजनों में क्षमता के 50 फीसदी तक लोग ही कार्यक्रम में शिरकत कर सकेंगे। हालांकि इस दौरान जिला प्रशासन व कार्यक्रम के आयोजकों को को मास्क व दो गज की दूरी समेत कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराना होगा।

 

बता दें प्रदेश में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 16820 के पार हो गई है, जबकि मौत का आंकड़ा 3916 से ज्यादा है। कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोतरी होने से सरकार ने रिपन अस्पताल को फिर से कोरोना मरीजों के लिए अधिसूचित किया है।सूत्रों के अनुसार ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों को कोविड के बढ़ते मामलों के बाद 26 जनवरी के बाद भी बंद रखा जा सकता है। 27 या 28 तारीख को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक भी हो सकती है। इसमें इस पर मुहर लग सकती है।