रिटर्निंग अधिकारी ने दिलाई मतदाता शपथ

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने आज यहां उपायुक्त कार्यालय के रोज़ना हाॅल में उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।

अनुपम कश्यप ने उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया कि 01 जून को सभी लोग अपने मत का आवश्यक रूप से प्रयोग करें तथा लोकतंत्र की मजबूती का हिस्सा बनें। हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम इस लोकतंत्र के सम्मान में आवश्यक रूप से वोट का इस्तेमाल करे।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकाॅल) ज्योति राणा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत भारद्वाज, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पंकज गुप्ता, तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Ads