आदर्श हिमाचल ब्यूरो:-
शिमला। उपायुक्त कार्यालय सोलन के कक्ष में मतदातासूची पर्यवेक्षक (मण्डलायुक्त, शिमला) श्री सन्दीप कदम, भा.प्र.से., की अध्यक्षता में मतदाता सूचीयों केपुनरीक्षण की समीक्षा के सम्बन्ध में जिला अतिरिक्त उपायुक्त, सोलन, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(उपमण्डलाधिकारी (ना.) सोलन/ उपमण्डलाधिकारी (ना.) कण्डाघाट, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी
(तहसीलदार सोलन), राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों तथा 53- सोलन (अ.जा.) सभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथस्तर अधिकारीयों के साथ बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए मतदाता सूचीपर्यवेक्षक (मण्डलायुक्त, शिमला) श्री सन्दीप कदम, भा.प्र.से., ने वर्तमान मे किए जा रहे मतदाता सूचियों केविशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 में प्राप्त दावे व आक्षेपों, उनके निष्पादन, मतदाता सूचियों में लिंगानुपात,मतदाता सूचियों में मतदाता-जनसंख्या अनुपात तथा मतदाता सूचियों में 18-19 वर्ष तथा 20-29 आयु वर्गके मतदाताओं के पंजीकरण की मतदान केन्द्र वार समीक्षा की। उन्होंने निर्वाचक/सहायक निर्वाचक
रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम./ तहसीलदार) को निर्देश दिए कि आगामी लोक सभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदाता सूचियों में सभी पात्र तथा छूटे हुए मतदाताओं का पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि वे नए मतदाताओं (18-19 आयु वर्ग) का पंजीकरण सुनिश्चित करने हेतू
रा.व.मा.पाठशालाओ, महाविद्यालयों, औधोयोगिक प्रशिक्षण संस्थानों तथा अन्य शिक्षण संस्थानों में विशेष
कैम्पों का आयोजन करें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला के समस्त शिक्षण संस्थानों में ELC गतिविधियों के
माध्यम से पात्र युवा मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करने हेतू जागरुक करें। उन्होंने निर्देश
दिए कि वे मतदाता सूचियों में पुरुष महिला अनुपात तथा मतदाता जनसंख्या अनुपात में सुधार करने हेतू
आवश्यक कदम उठाएं तथा निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम./तहसीलदार)
सोलन को निर्देश दिये कि स्वीप (SVEEP) गतिविधियों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक मतदाता
सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 का प्रचार करे ताकि समस्त पात्र मतदाताओं तथा छुटे हुए मतदाताओं के
नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके तथा अपात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटे जा सके। उन्होने
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे अपने बूथ स्तर ऐजैन्ट को मतदाता सूची में समस्त
पात्र मतदाताओ के नाम दर्ज करने तथा अपात्र मतदाताओ के नाम मतदाता सूचियों से काटने हेतु बूथ स्तर
अधिकारियों का पूर्ण सहयोग करें ।