रितेश मेहता बने जुब्बल उपमंडल के राजस्व विभाग के कानूनगो और पटवारी संघ अध्यक्ष 

0
7

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

जुब्बल । जुब्बल उपमंडल के राजस्व विभाग के कानूनगो और पटवारी संघ के  चुनाव में रितेश मेहता (पटवारी शीलगाँव) को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।  चुनाव में हैप्पी (पटवारी खड़ापत्थर) को उपाध्यक्ष, प्रकाश जोशी (कानूनगो जुब्बल) को सचिव, पृथ्वीराज शर्मा (उपमंडलीय कानूनगो) को महासचिव, प्यारे लाल (पटवारी बटारगलू) को कोषाध्यक्ष चुना गया। बैठक व चुनाव राजीव सांख्यान उपमंडलाधिकारी (ना.) की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उपमंडल जुब्बल के लगभग सभी पटवारी और कानूनगो ने भाग लिया।