आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला । टूटू में रहने वाली 18 वर्षीय रितिका जो की हिमाचल got talent में भी अपनी प्रस्तुतियां दे चुकी है और साथ ही साथ बहुत से अन्य जगहों पर भी काफी अच्छी गायकी से लोगो को अपना फैन बना चुकी है। कुछ ही दिनों में रितिका का एक duet गाना लॉन्च होने जा रहा है जिसमे की ननखरी के गाहन गांव के राहुल ने रितिका का साथ दिया है।
गाने का नाम हमसफर रखा गया है जिसमे की खोलीघाट के पास स्थित जाहू गांव के विक्की कश्यप और किन्नौर की मशहूर अभिनेत्री सलोनी पोत्यान दिखाई देंगे गाने को म्यूजिकल vibes YouTube चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।
जिसके producer हर्षित हैं जो की रितिका के ही स्कूल के साथी है। और राहुल के काफी करीबी दोस्त। वही इस गाने का फिल्मांकन हिमवुड फिल्म द्वारा किया गया है जिसके डायरेक्टर और DOP मशहूर निर्देशक मानस गुलाटी है। बहुत जल्द ये गाना म्यूजिकल vibes YouTube चैनल पर प्रसारित कर दिया जाएगा।