आरकेएस आरएच तथा आयुर्वेदिक अस्पताल कुल्लू शासी निकाय की बैठक डीसी की अध्यक्षता में आयोजित

क्षेत्रीय अस्पताल में काउंटर रजिस्ट्रेशन की सुबह 8 बजे से मिलेगी सुविधा, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अनुमानित व्यय 1 करोड़ 89 लाख को स्वीकृति

पंचकर्मा को पर्यटन से जोड़ने का लिया गया निर्णय, प्रचार-प्रसार को रोहतांग घाटी, बजौरा, गैबन पुल के पास लगाए जाएंगे होर्डिग्ज  

Ads

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

कुल्लू: क्षेत्रीय अस्पताल तथा जिला आयुर्वेदिक अस्पताल कुल्लू रोगी कल्याण समिति शासी निकायों की बैठक आज उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में क्षेत्रीय अस्पताल के सम्मेलन कक्ष में आयोजित की गई। इस अवसर पर स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर तथा जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

बैठक में दोनों अस्पतालों की रोगी कल्याण समितियों द्वारा अस्पताल के विकास तथा मरीजों को बेहतर उपचार तथा स्वास्थ्य सुविधाएं व सेवाएं उपलब्ध करवाने पर वर्तमान वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान किए गए व्यय तथा आगामी वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अस्पताल में विभिन्न प्रकार की सुविधाओं तथा सेवाओं के लिए होने वाले आय-व्यय पर विस्तार से चर्चा की गई। क्षेत्रीय अस्पताल आरकेएस के तहत वर्तमान वित वर्ष 2021-22 के दौरान विकास कार्यों तथा अस्पताल में मरीजों को विभिन्न प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं एवं सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए 1 करोड़ 9 लाख 37 हजार 535 रूपए व्यय किया गया जबकि आगामी वित वर्ष 2022-23 के लिए अनुमानित 1 करोड़ 89 लाख 20 हजार रूपए व्यय करने को स्वीकृति प्रदान की गई।

 

उपायुक्त ने बताया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर तथा त्वरित उपचार की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें इसके लिए क्षेत्रीय अस्पताल में पंजीकरण काउंटर के समय को प्रातः 8 बजे से सायं 3 बजे तक किया गया है। हालांकि अस्पताल में पहले से ही ऑनलाईन पंजीकरण की सुविधा भी प्रदान की गई है। पहले यह समय प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक था जिससे अस्पताल में विशेषकर दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को दिक्कत का समाना करना पड़ता था। इस सुविधा के शुरू होने से अब वे अस्पताल में उपचार लेने के बाद अपने घर आसानी से पहुंच सकेंगे।

 

बैठक में जिला रैड क्रॉस सोसायटी के पास पुरानी खराब ऐबुलैंस गाड़ी के स्थान पर एक नई ऐबुंलैंस खरीदने का भी निर्णय लिया गया। स्थानीय विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में हॉट एंड कोल्ड वैदर प्रबंधन के लिए वह अपनी ओर से 5 लाख रूपए प्रदान करेंगे। सरकार द्वारा सरकारी दरों पर उपचार हेतु सूचिबद्ध किए गए प्राईवेट अस्पतालों बारे सूचना, शिक्षा एवं संप्रेषण (आईईसी) गतिविधियों के माध्यम से आयुष्मान तथा हिमकेयर योजना के लाभार्थियों को बताया जाए ताकि वे ऐसे सूचिबद्ध निजी अस्पतालों में कम खर्चे पर अपना उपचार करवा सकें।

 

उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में डायलिसिस की निःशुल्क सुविधा प्रदान की जा रही है। अस्पताल में सामान्तया टैस्ट निःशुल्क किए जा रहे हैं तथा जिन टैस्ट की सुविधा अस्पताल की लैब में नहीं है उसे एसआरएल की लेैब में किया जाता है। अस्पताल में ब्लड कंपोनैंट सैपलेटर मशीन भारत सरकार से स्वीकृृत की गई है। इसके लिए उचित स्थान निर्धारित कर आगामी 6 महीने में स्थापित किया जाएगा। केवल मंडी क्षेत्रीय अस्पताल में इस प्रकार की मशीन की सुविधा है। इस सुविधा से जिला कुल्लू, लाहौल स्पिती, पांगी तथा मंडी जिला के कुल्लू के साथ लगते विधानसभा क्षेत्रों के लोग भी लाभान्ति होंगे।

 

क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में वर्ष 2021-22 के दौरान मशीनरी एंड इक्यूपमैंट के अंतर्गत चिकित्सा उपकरणों ऑक्सीजन सिलैंडरों आदि की खरीद पर 4 लाख 18 हजार रूपए व्यय किया गया। इसी प्रकार अस्पताल में हॉट एंड कोल्ड वैदर प्रबंधन यानी मौसम के अनुसार वातानुकूलित उपकरणों, हीटरों तथा स्टैवलाईजरों के खरीदने के लिए 1 लाख 61 हजार रूपए, आरकेएस कर्मचारियों की वेतन तथा मजदूरी पर 5 लाख 93 हजार, आउटसोर्सड स्टाफ पंजीकरण काउंटर स्टाफ की मजदूरी पर 4 लाख 97 हजार, आरकेएस कार्यालय स्टाफ की मजदूरी पर 3 लाख 48 हजार रूपए व्यय किया गया ।

 

इसी प्रकार कार्यालय व्यय में 6 लाख, आपातकालीन सेवाओं मे लगे बाहनों की मुरम्मत डीजल इत्यादि पर 30 लाख 21 हजार, जन औषधि दुकान में दुवाईयों की प्राप्ति हेतु 2 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। अस्पताल में सभी प्रकार की दवाईया उपलब्ध हैं। बीपीएल मरीजों के लिए 1 लाख रूपए की मुफत दवाईयां प्रदान करने का प्रावधान किया गया है।

 

एपीएल/कैंसर तथा टीबी के मरीजों के निःशुल्क उपचार पर इस साल 78 हजार रूपए व्यय किए गए। गरीब लोगों के लिए डायलिसिस की सुविधा भी अस्पताल में प्रदान की जा रही है। इस वर्ष इस पर 1 लाख व्यय किया जा रहा है। इसके साथ ही दुर्घटना इत्यादि आपातकालीन स्थितियों में ऐसे मरीज जिनकी पहचान नहीं हो पाती है उन्हें भी निःशुल्क उपचार प्रदान कियेा जाता है इस पर 3 लाख रूपए व्यय किया गया है। जानवरों द्वारा काटने पर ऐसे लोगों को भी अस्पताल में ःिनशुल्क उपचार किया जाता है तथा इस पर 1 लाख रूपए व्यय किया गया। आपातकालीन स्थि िमें तथा दुर्घटना से सम्बंधित, कैंसर तथा डायलिसिस वाले मरीजों की सीटी स्कैन निःष्शुल्क प्रदान की जाती है। वायो मैडीकल वेस्ट,अग्निशमन यंत्रों की रिफिलिंग, डैंटल क्लिनिक सुविधाओं पर अस्पताल में 4 लाख 50 हजार व्यय किए गए।

 

इसी प्रकार रोगी कल्याण समिति आयुवेर्दिक अस्पताल कुल्लू शासी निकाय की बैठक में वर्तमान वित वर्ष 2021-22 के दौरान अस्पताल भवन व लिफट की मुरम्मत, चिकित्सा उपकरणों की खरीद, पानी व साीवरेज, कचरा संगहण व्यय, फर्नीचर की खरीद व मुरम्मत, पंचकर्मा, वायो मैडीकल वेस्ट, कोवडि व्यय, चिकित्सा व्यय आदि विभिन्न मद््दों पर व्यय किए गए 11 लाख 25 हजार रूपए को स्वीकृति प्रदान करने के साथ तथा आगामी वित वर्ष 2022-23 के लिए अनुमानित व्यय 15 लाख 68 हजार रूपए व्यय करने को को भी स्वीकृति प्रदान की गई।

 

बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में पंचकर्मा चिकित्सा को पर्यटन से जोड़ने को प्राथमिकता प्रदान की जाए। पंचकर्मा के प्रचार-प्रसार के लिए विभाग जिला में विभिन्न स्थानों अटल सुरंग के पास, गैबन पुल, ढालपुर ग्राउंड के पास तथा बजौरा में होर्डिग्ज स्थापित करना सुनिश्चित करे। इसके साथ ही जन जागरूकता शिविरों का आयोजन कर लोगों को व्यापक रूप से पंचकर्मा उपचार के बारे में जानकरी प्रदान करें ताकि अधिक से अधिक लोग तथा जिला में आने वाले हजारों पर्यटक इस सुविधा का लाभ उठा सकें।

 

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं आरकेएस सदस्य डा0 सुशील चंद्र शर्मा, डा0 नरेश, जिला आयुर्वेदिक अस्पताल आरकेएस सदस्य डा0 जसविंद्र कपूर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा समिति के गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित रहे।