आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के उपमंडल सरकाघाट में एक ऑल्टो कार 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा गाहर पंचायत के लोअर पट्टा गांव में हुआ।
कार सवार फतेहपुर से लौट रहे थे। मृतक की पहचान दयाल सिंह पुत्र दुनीचंद गांव पट्टा डाकघर गाहर के रूप में हुई। घायल का नाम जोगिंदर पाल पुत्र महन्तराम है। गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की आवाज आसपास के लोगों को सुनाई दी और वे घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।
ग्रामीणों के अनुसार, कार सड़क से करीब 150 फीट गहरी खाई में गिरी हुई थी। उसमें सवार जोगिंदर पाल को ग्रामीणों ने गाड़ी से निकालकर सड़क किनारे पहुंचा दिया था, लेकिन दयाल सिंह उछलकर बाहर झाड़ियों में पड़ा हुआ था, जो अंधेरा होने के कारण देरी से मिला।
ग्रामीण दोनों को निजी वाहन में डालकर नागरिक अस्पताल सरकाघाट ले आए, जहां डॉक्टरों ने दयाल सिंह को मृत घोषित कर दिया। जोगिन्दर पाल को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज नेरचौक के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस को डॉक्टर ने हादसे की सूचना दी । डीएसपी चन्दरपाल सिंह ने घटना की पुष्टि की है।