रास्ते में कहीं भी नहीं लगी है रैलिंग, लोगों को पैदल चलने में हो रही परेशानी
स्थानीय लोगों ने लगाई सरकार से गुहार, कहा….रास्ते में लगाई जाए रेलिंग
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला के ढली में चुरट नाला से ढल्ली टनल तक का रास्ता अनेक हादसे को न्योता देता नजर आ रहा है । जी हां! ढली टनल से चुरट नाला तक के रास्ते की हालत काफी खस्ता बनी हुई है । आये दिन वहां के लोगों को अपनी जान पर खेल कर अपने दैनिक कार्यों के लिए घरो से निकलना पड़ता है। वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रास्ते में न तो कहीं भी रैलिंग है और न ही पैदल चलने के लायक रास्ता है। लिंक रोड होने की वजह से यहाँ से गाड़ियों की आवाजाही भी काफी है और कुछ लोग काफी तेजी से इस रस्ते में अपनी गाड़ियां चलाते हैं , जिसकी वजह से पैदल चलने वालों को अपनी जान को हथेली पर रख कर चलना पड़ता है।
यह भी पढ़े:- ग्रामीण विकास बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय सिंह चौहान ने की मुख्यमंत्री से भेंट
लोगों का कहना है कि इस रास्ते में काफी खाइयां भी है अगर किसी का पैर जरा सा भी सड़क से निचे उतरा खुद को बचाते हुए तो वह सीधा ही खाई में जा गिरेगा। इसके अलावा यहां पर सेक्रेड हार्ट स्कूल भी है, तो ऐसे में बच्चों के लिए भी ये रास्ता किसी खतरे से कम नही है।
स्कूल के अलावा यहां पर काफी हद तक बुजुर्ग , अपंग , हैंडीकैप लोग इस रास्ते से अपने कार्यों के लिए जाते है तो ऐसे में ये रास्ता लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री , लोक निर्माण विभाग, नगर निगम शिमला और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इस रास्ते में रेलिंग लगाई जाए ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।