आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनीकुल्लू। आनी पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत गांव हरिबाग अब सड़क जैसी मूलभूत सुबिधा से जुड़ गया है।लगभग 7 सौ मीटर लम्बी शरणधार ( निम्नधाराठी) से हरिबाग इस सड़क पर पंचायत द्वारा 2 लाख रु व्यय किया गया। नवनिर्मित इस सड़क का पंचायत के प्रधान उत्तम ठाकुर ने विधिवत लोकार्पण किया और लोगों को सड़क सुबिधा की बधाई दी।हरिबाग गांव सड़क सुबिधा से जुड़ने पर स्थानीय गांव गांववासी फूले नहीं समाए।इस सड़क के निर्माण में जिला परिषद सदस्य ममता ठाकुर और स्थानीय समाजसेवी एलआर अग्रवाल का भी काफी सहयोग रहा।जिला परिषद सदस्य ममता ठाकुर ने सड़क की दशा को सुधारने के लिए जिला परिषद के माध्यम से 50 हजार रु की राशि देने की बात कही।
इस अवसर पर प्रधान उत्तम ठाकुर के साथ,केआर ठाकुर, बार्ड सदस्या बंती देवी, उप प्रधान रामकृष्ण, वार्ड सदस्य संजय कुमार , समाजसेवी एलआर अग्रवाल, टेक चंद शर्मा, गुलाब ठाकुर, किशन चंद ,रत्न चंद, नुर चंद, ताबे राम, पूर्ण चंद, श्याम ठाकुर, प्रवीण कुमार, विकी ठाकुर, तथा डीआर भारती आदि मौजूद रहे ।