चेड़ी से निहाडी के लिए सड़क पास,बस का ट्रायल हुआ सफल

जल्द होगी बस सेवा शुरू, सैकड़ो लोगो को मिलेगी राहत

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला। राजधानी शिमला के साथ लगते पंचायत चढ़ी से निहाडी जल्द बस सेवा शुरू होगी। सोमवार को चेड़ी से निहाडी तक पूजा अर्चना कर सड़क पास की गई । परिवहन निगम के अधिकारी लोकनिर्माण विभाग और तहसीलदार की मौजूदगी में परिवहन निगम की 42 सिटिड बस के साथ ट्रायल किया गया जोकि सफल रहा ।अब जल्द ही इस सड़क पर बस सेवा नियमित रूप से चलेगी। वस सेवा शुरू होने से खास कर निहाडी गाँव के लोगो को काफी फायदा होगा। बस न होने से निहाडी गाँव के लोगो को तीन किलोमीटर तक पैदल सफर करना पड़ता था और इस गाँव मे खास कर किसानों को अपनी सब्जियां के जाने में काफी मुश्किल होती थी ।

यह भी पढ़े:- चक्कर के ग्रामीणों की सरकार से गुहार हमें नगर निगम से कर दो बाहर – एन के पंड़ित

चेड़ी पंचायत के प्रधान बीड़ी शर्मा ने कहा कि निहाडी गाँव मे सड़क सुविधा से महरूम था और प्रदेश में सरकार बनते ही स्थानीय विधायक और पंचायतीराज मंत्री ने चेड़ी से निहाडीके लिए तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया और ये सड़क बन कर तैयार हो गई आज विभाग के अधिकारियों ने इस सड़क को पास कर दिया और अब जल्द ही पंचायतीराज मंत्री से समय लेकर इसका उद्घाटन करवा कर इस सड़क पर नियमित बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि निहाडी गाँव काफी बड़ा है और लोगो को बस के लिए चेड़ी आना पड़ता है लोगो को अपनी सब्जियां मंडी तक पहुचना मुश्किल हो रहा था इस मांग की लेकर मंत्री अनिरुद्ध से मिले तो उन्होंने तुरंत सड़क बनाने के निर्देश दिए और आज ये सड़क बन कर तैयार हो गई। इस सड़क को बनाने के लिए क्षेत्र के लोग हमेशा मंत्री अनिरुद्ध सिंह के आभारी रहेंगे।