आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी! मण्डी जिला के चक्कर से ग्रामीणों की सरकार से गुहार हमें नगर निगम से कर दो बाहर ! इसके विरोध में आज मण्डी जिला के चक्कर में एक आपात बैठक ग्रामीणों ने करके विरोध का बिगुल बजा दिया है ! इस बैठक में गुटकर, चक्कर, बगला, नागचला में हनुमान मन्दिर के आस पास के सैकड़ों ग्रामीणों ने धौंदी वार्ड नंबर -15 के लोगों ने जिनमे महंत राम पूर्व प्रधान, राम सिंह पूर्व उप प्रधान, जितेंद्र कुमार उर्फ़ जीतू, दयाल सिंह, धर्म सिंह, राघव, जस्सू नरयाल, मुरारी शर्मा, सहित कई ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए इस बैठक का हिस्सा बने और हिमाचल सरकार से अपील करते हुए कहा कि सभी ग्रामीणों की मांग है कि हमें नगर निगम से धौंदी वार्ड – 15 से बाहर कर दिया जाये ! उन्होंने कहा कि जब हमें नगर निगम में वार्ड 15 धौंदी के लोगों से ये वायदा किया था कि आपको 2-3 साल के बाद बाहर कर दिया जायेगा क्योंकि नगर निगम में आने पर हमें ना चाहते हुए भी कई तरह के टैक्स देने पड़ते है तथा इस क्षेत्र में शहर नहीं ग्रामीण लोग ही आते है !
यह भी पढ़े:-सुखविंदर सिंह ‘सुक्खू’ के एक साल का कार्यकाल नाकामियों का दस्तावेज है – जयराम ठाकुर
आज चक्कर में सैकड़ों लोग मीटिंग में शामिल हुए तथा हिमाचल सरकार, और नगर निगम के अध्यक्ष से जोरदार अपील कि है कि हमे नगर निगम से बाहर किया जाये ! ग्रामीणों ने एक ज्ञापन जिलाधीश मण्डी को भी कल सौंपने का मन बना लिया है ! उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमें नगर निगम धौंदी वार्ड 15 से बाहर नहीं किया तो हम आगामी लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के सभी मतदाता लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करने पर मजबूर हो जायेगा !