आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से अपना कहर बरपा दिया है । प्रदेश में बीती रात से हो रही बारिश ने तबाही मचा द है। राजधानी शिमला में भी भारी बारिश से तबाही हुई है। रात से ही घरों और सड़कों पर पेड़ ढह रहे है। कई सड़कें भूस्खलन से बंद हो गई हैं। इतना ही नहीं, कृष्णानगर, नाभा, फागली, कोमली बैंक में लैंडस्लाइड का खतरा पैदा हो गया है जिससे वहां के लोग डरे हुए है।
यह भी पढ़े:- मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस व वन विभाग की संयुक्त कारवाई में पकड़ी 37 गाड़ियां
इसके अलावा शिमला की सभी बड़ी सड़के यातायात के लिए बंद हो गई हैं। भारी बारिश से शिमला के लिए पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। आज से शहर में कट लगेगा। अगले तीन दिन परेशानी झेलनी होगी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अगले 72 घंटों के दौरान बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन, ऊना में अधिकांश स्थानों पर मध्यम और कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज के लिए कुछ स्थानों पर भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को सचेत रहने के लिए कहा गया है। मंडी व शिमला में 23 और 24 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। इसमें आंगनबाड़ी केंद्र, वोकेशनल सेंटर भी शामिल हैं।

वही शिमला में फिर से जगह-जगह भूस्खलन व पेड़ गिरने की सूचना है। टॉलेंड में पेड़ गिर गया है। तारादेवी के पास भी पेड़ गिरने से कालका-शिमला-रामपुर हाईवे बाधित हो गया।भारी बारिश से भट्टाकुफर में भूस्खलन हो गया। पहाड़ी से पेड़ों समेत बड़ी मलबा निचली ओर बनी बनी रिहायशी कॉलोनी में जा घुसा। इससे जयमोती भवन की सड़क बंद हो गई है। दो भवनों में मलबा घुसने से भारी नुकसान पहुंचा है।