15 सितंबर तक होंगी सड़कें बहाल, प्रियंका गांधी के साथ आपदा प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा -विक्रमादित्य 

 बोले .... राष्ट्रीय आपदा घोषित न होने पर दुःख,  पुन: करेंगे प्रयास

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

 

शिमला ।  कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा दो दिनों के हिमाचल दौरे की शुरुआत 12 सितंबर से करने वाली है. इस दौरान वह हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगी. 12 सितंबर को ट्रेन का कल्लू दौरे पर होगी यह द्वारा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और प्रदेश सरकार में PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी इस दौरे में शामिल होंगे. विक्रमादित्य सिंह ने 15 सितंबर तक प्रदेश की सभी सड़कें सुचारू होने की उम्मीद जताई है.

 

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में स्थिति सामान्य की ओर बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि 15 सितंबर तक प्रदेश की सभी सड़के खोलने के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. विक्रमादित्य सिंह ने उम्मीद जगाते हुए कहा कि 15 सितंबर तक प्रदेश की लगभग सभी सड़कें खुल जायेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार को कुल्लू का दौरा करेगी. विक्रमादित्य सिंह ने जानकारी दी के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह उन्हें रिसीव करने कुल्लू पहुंचेंगे साथ ही इस आपदा में सर्वाधिक नुकसान लोक निर्माण विभाग को हुआ है तो ऐसे में वह भी इस दौरे के दौरान उनके साथ रहेंगे.

 

यह भी पढ़े:- केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में औषध पौधारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में लगाए औषधीय पौधों के बीज 

 

उधर विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश में बरसात से हुई तबाही को अभी तक राष्ट्रीय आपदा घोषित न होने पर दुख जाता है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि दुख की बात है कि केंद्र की ओर से अभी तक प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि वह इसके लिए और प्रयास करेंगे. साथ ही विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि वह जल्द ही दिल्ली जाने वाले हैं जहां वे NHAI चेयरमैन और सड़क परिवहन विभाग के उच्च-अधिकारीयों के साथ बैठक करेंगे. उन्होंने कहा की सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी विभिन्न परियोजनाओं के तहत बजट की घोषणा कर चुके हैं ऐसे में उसको लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी.