रोहडू: गाड़ी में मिला मृत व्यक्ति का शव, TGT आर्ट्स के पद पर था तैनात

पुलिस ने लिया कब्जे में शव, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगी मौत का असल वजह 

मौत
मौत

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

 

रोहडू/शिमला। राजधानी शिमला के रोहडू के अंतर्गत आने वाले थाना चिड़गांव में एक व्यक्ति की गाड़ी में ही मृत होने की सूचना प्राप्त हुई है ।  मृतक की पहचान अरुण कुमार पुत्र जिया लाल गांव थाली डा जंगला तहसील चढ़गांव उम्र क़रीब 39 वर्ष गाड़ी न HP10B-2993  के तौर पर हुई है । हालांकि मौत किस वजह से हुई है इसके बारे में अभी पीटीए नहीं चल पाया है लेकिन पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक कार्डिकअरेस्ट होने की वजह से मौत हुई है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति जिसका नाम अरुण कुमार पुत्र जिया लाल गांव थाली डा जंगला तहसील चढ़गांव उम्र क़रीब 39 वर्ष गाड़ी न HP10B-2993  में मृत पाया है। पुलिस ने जाँच में पाया की अरुण कुमार GHS अंबोई में TGT आर्ट्स के पद पर तैनात था। उसने बीते शुक्रवार को स्कूल जाते वक्त अपने साथी अध्यापक से कहा कि वह कुछ देर गाड़ी में ही रेस्ट करेगा, और बाद में गाड़ी में ही मृत अवस्था में पाया।

 

यह भी पढ़े:- चंद्रयान-3 की सफलता के बाद अब सूर्य मिशन आदित्य-एल1 लॉन्च करने के लिए तैयार भारत 

स्थानीय पुलिस का कहना है कि पुलिस क़ानूनी करवाई कर रही है। पिछले कल शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था। यह घटना बीते कल 4:45 बजे की बताई जा रही है। पुलिस की प्रारंभिक जांच के मुताबिक कार्डिकअरेस्ट होने की वजह से मौत हुई है लेकिन असल पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।