रोहडू के प्रभावशाली आम युवाओं ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन

0
564

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। राजधानी शिमला के उपमंडल रोहड़ू के आम आदमी पार्टी संगठनात्मक जिला महासू की बैठक रोहड़ू में हुई जोकि करोना काल के इस दौर में चार महीने बाद हुई जिसमें रोहडू क्षेत्र के प्रभावशाली युवाओं ने संगठनात्मक जिला महासू प्रभारी विकेंद्र सूद और जिला अध्यक्ष लक्ष्मन नेगी की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी की टोपी और मफलर पहनकर सदस्यता ग्रहण की जिसमें डिसव़ानी पंचायत से अनिल शर्मा, बराड़ा गांव से बोनी रेटका, रोहडू से अंकुश ब्रांटा, गौंसारी पंचायत से सूर्य प्रकाश चतरवान, लढोट पंचायत से जगदीश और कई युवा पार्टी में शामिल हुए। बैठक मैं पार्टी के कई सदस्यों ने भाग लिया और संगठन को मजबूत करने और प्रदेश की समस्याओं के ऊपर विचार विमर्श किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here