आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला। माडलिंग क्षेत्र से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे शुभम धवन के डेली सोप का प्रोमो 20 अक्तूबर को रिलिज होने जा रहा है। यह प्रोमो स्टार प्लस पर दिखाया जाएगा। बता दें कि रोहड़ू क शुभम धवन इस धारावाहिक से टीवी इंजस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं । डेली सोप “इश्क तो होना ही था” में वे लीड रोल में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: https://www.aadarshhimachal.com/mining-mafia-active-even-in-hilly-areas-investigating-officer-attacked/
यह पहला मौका है कि रोहड़ू क्षेत्र से कोई युवा कबड़े चैनल के धारावाहिक में मेन लीड रोल में नजर आएगा। स्टार प्लस पर प्रसारित करने से पहले 20 अक्तूबर से चैनल पर इस धारावाहिक का प्रोमो रिलीज किया जा रहा है। इस धारावाहिक में शुभम मेन लीड रोल में नजर आ रहे हैं।