रोटरी क्लब ऑफ शिमला मिडटाउन ने संजौली स्कूल को दान किया कबड्डी मैट 

मुख्यमंत्री के वरिष्ठ मीडिया सलाहकार ने की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत 

बोले….खेलें हमारे जीवन का अभिन्न अंग, बच्चों को खेलों और व्यायाम के प्रति किया जाना चाहिए प्रोत्साहित 

 

Ads

आदर्श हिमाचल  ब्यूरो

 

शिमला। रोटरी क्लब ऑफ शिमला मिडटाउन ने की ओर से 2.50 लाख रूपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संजौली को कबड्डी मैट भेंट किया गया है ताकि खिलाडियों को कबड्डी खेलने में अच्छी सुविधा प्राप्त हो सके। इसमें  मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के वरिष्ठ मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने शिरकत की।  नरेश चौहान को क्लब का मानद सदस्य नियुक्त किया गया।

 

यह भी पढ़े:- हमीरपुर: किसानों की समस्याओं पर मंथन, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के आधार पर प्रत्येक परिवार को 10 कनाल भूमि देने की मांग 

 

इस मौके पर वरिष्ठ मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने  कहा कि खेलें हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं जिनसे हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास सुनिश्चित होता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन से ही बच्चों को खेलों और व्यायाम के प्रति प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ताकि वे नशे और मोबाईल की लत से दूर रहें।  उन्होंने अध्यापकों तथा अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को खेलकूद के प्रति प्रोत्साहित करें क्योंकि खेलं न केवल उनका मनोरंजन करती हैं अपितु उनके स्वास्थ्य को भी उत्तम बनाती हैं।