ग्रामीण नियोजन समिति केरल और तमिलनाडू राज्य के अध्ययन प्रवास पर 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधार सभा की नगर नियोजन समिति इन दिनों तमिलनाडू तथा केरल राज्य के अध्ययन प्रवास पर है । गौरतलब है कि यह समिति 3 दिसम्बर को  सभापति रवि ठाकुर की अध्यक्षता में इन राज्यों के प्रवास पर है तथा 11 दिसम्बर तक इन  दोनों राज्यों के अध्ययन पर रहेगी। समिति अधिकारी वेनी प्रसाद जो कि समिति के साथ हैं ने सूचित किया है कि समिति आज केरल राज्य के कोच्ची पहुँची तथा यहाँ से 83 कि0मी0 दूर एलेप्पी में जो नौका दौड़, समुद्र तटों, समुद्री उत्पादों तथा मत्सय पालन के लिए प्रसिद्व हैं से सम्बन्धित  गहन अध्ययन किया ।
Ads