दुखद: खेलते-खेलते पैराफिट से पब्बर में गिरी 11 माह की बच्ची, बचाने उतरी माँ की मौत, मासूम की तलाश जारी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
रोहड़ू।  पुलिस थाना चिड़गांव के तहत बडियारा में एक दर्दनाक हादसे में एक  22 वर्षीय महिला तथा उसकी 11 माह की मासूम बच्ची की पब्बर नदी में गिरकर मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी चिड़गांव अश्वनी ठाकुर पुलिस दलबल के साथ मौका पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगों की मदद से पब्बर नदी में गिरी मनीशा पत्नी कुशाल निवासी ढाकगांव के शव को निकाला जबकि 11 माह की मासूम बच्ची की खोज की जा रही है।
यह भी पढ़ें: रिपोर्ट: वेंटिलेटर खरीद मामले में जांच कमेटी ने सौंपी सरकार को रिपोर्ट, नही हुई है कोई अनियमितता 
जानकारी के अनुसार मनीशा संदासू अपनी बहन के घर गई थी तथा वीरवार दोपहर बाद अपने घर ढाकगांव आ रही थी। मनीशा के साथ उसकी 11 माह की मासूम बच्ची भी थी। मनीशा बडियारा में एक पैरापिट पर बैठी गाड़ी का इंतजार कर रही थी कि तभी मां-बेटी का संतुलन बिगड़ा व दोनों नीचे पब्बर नदी में गिर गईं। बचाने के लिए इधर-उधर से लोग इकट्ठा हुए परंतु पानी का अधिक बहाव होने के कारण उन्हें नहीं बचाया जा सका।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद मनीशा का शव पब्बर नदी से निकाला जबकि मासूम बच्ची का कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस बच्ची की तलाश कर रही है। एसएचओ चिडग़ांव अश्विनी ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मासूम बच्ची की खोज की जा रही है तथा मनीशा के शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

Ads