सराज लबांथाच ने हर्षोल्लास के साथ मनाया इंटर कॉलेज एनुअल एथलीट और स्पोर्ट्स मीट

Saraj Labanthach celebrated its Inter College Annual Athlete and Sports Meet with great enthusiasm

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

मंडी (सिराज )। विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय लबांथाच में मंगलवार को वार्षिक इंटर कॉलेज एनुअल एथलीट और स्पोर्ट्स मीट का समापन समारोह हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सराज कॉलेज की प्रोफेसर जया कुमारी जिनके पास प्रधानाचार्य का अतिरिक्त कार्यभार है उन्हें बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

 

NCC,NSS,R&R (रोवर रेंजर) फिजिकल एजुकेशन के विद्यार्थियों ने मार्च पास कर मुख्य अतिथि को सलामी दी, तत्पश्चात कार्यक्रम का आगाज हुआ। इस कार्यक्रम में में लोंग जंप हाई जंप शॉट पुट 100 मीटर की दौड़,जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो और स्पोर्ट्स में वॉलीबॉल जैसे इवेंट शामिल थे। विभिन्न विभिन्न प्रतियोगिताओं में अवल रहे विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया।