आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला। रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र के करालश में 09 फरवरी, 2024 को ‘सरकार गावं के द्वार’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव विधि, संसदीय कार्य व बागवानी मोहन लाल ब्राक्टा करंेगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने कहा कि मुख्य संसदीय सचिव कार्यक्रम के दौरान लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनका निवारण करेंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी के स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां लोगों को योजनाओं की जानकारी व लाभ प्राप्त होंगे।