आदर्श हिमाचल ब्यूरो
हमीरपुर: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने बुधवार को सेवन स्टार पब्लिक स्कूल बणी में आयोजित कार्यक्रम में विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक प्रदान किए।
उन्होंने स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत 8 गरीब परिवारों को मकान निर्माण के लिए कुल साढे दस लाख रुपये के चेक वितरित किए। सरवीण चौधरी ने शगुन योजना के तहत पांच लड़कियों की शादी के लिए 31-31 हजार रुपये, अंतरजातीय विवाह पुरस्कार योजना की एक लाभार्थी को पचास हजार रुपये का चेक और बेटी है अनमोल योजना की चार लाभार्थियों को 12-12 हजार रुपये की एफडी के दस्तावेज भी भेंट किए।
इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा, भाजपा नेता नरेंद्र अत्री, जिला महामंत्री अभयवीर लवली, मंडल अध्यक्ष कुलदीप ठाकुर, वरिष्ठ भाजपा नेता आदर्शकांत, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अजय रिंटू, जिला परिषद सदस्य संजीव शर्मा, बीडीसी अध्यक्ष मंजू देवी और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।