सतपाल सत्ती ने किया सड़कों के निर्माण कार्य का निरीक्षण

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

ऊना। छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ऊना विधानसभा क्षेत्र के गांवों सनोली, मजारा, मलूकपुर, बीनेवाल व पूना में चले रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इन गांवों में 5.12 करोड़ रूपए की लागत से बन रहीं सडक़ों का जायजा लिया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने जन समस्याएं भी सुनीं। कुछ समस्याओं को मौके पर ही हल कर दिया गया तो शेष को विभागीय अधिकारियों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए।

     राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत अधोसंरचना को सुदृढ़ करने के लिए सरकार प्रयासरत है और इसके लिए धन की कमी आढ़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सडक़, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सरकार की प्राथमिकताओं में हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को अपना ईलाज करवाने के लिए चंडीगढ़, दिल्ली सहित अन्य बड़े शहरों में न जाना पड़े, इस उद्देश्य से घर-द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा विधानसभा क्षेत्र के मलाहत गांव में 500 करोड़ रूपये की लागत से पीजीआई सेटेलाईट सैंटर बनने जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ की गई 2/3 बिस्वा योजना का कई जरूरतमंदों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत मकान बनाने के लिए शहरी क्षेत्र में पात्र परिवारों को दो बिस्वा जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में तीन बिस्वा जमीन उपलब्ध करवाई जा रही है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ऊना मंडल के सचिव राजेश कौशल जिला भाजपा उपाध्यक्ष कुलदीप संधू, सनोली के प्रधान रामकुमार धीमान व उप प्रधान बलविंदर कौर, मजारा के उपप्रधान संतोख सिंह, मलूकपुर के प्रधान हरदयाल सिंह, पूर्व प्रधान सनोली गुरदास राम दीवान, पूर्व बीडीसी सदस्य सतवीर सिंह, भाजपा नेता अनिल गौतम, रामकिशन शर्मा, अमरीक ढिल्लों, पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेंद्र सिंह, संतोख सिंह,  हरीश, गगनदीप,  महेश मंगू, ललित रिहल सहित अन्य उपस्थित थे।
Ads