शनिवार को जिला शिमला सहित हमीरपुर और कांगड़ा में आए कोरोना के 16 नए मामले, रोहड़ू विधायक मोहनलाल ब्राक्टा की भी कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

हमीरपुर/ कांगड़ा/ शिमला। राजधानी शिमला सहित जिला हमीरपुर और कांगड़ा में शनिवार को भी कोरोना के 16 नए मामले सामने आए है। जिनमें से जिला हमीरपुर में दो लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि आरटीपीसीआर टैस्ट में गांव हिम्मर की 37 वर्षीय महिला और 10 वर्षीय लडक़े की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।  वहीं जिला कांगड़ा में भी कोरोना के दस नए मामले सामने आए है। जबकि जिला शिमला से चार कोरोना पाॅजिटिव मरीजों ने दस्तक दी है जिनम रोहड़ू कांग्रेस विधायक मोहन लाल ब्राक्टा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं

Ads