हादसों का शनिवार: चंबा में दो शिमला में एक ने गंवाई सड़क हादसे में जान, एक ने फंदा लगा की जीवनलीला खत्म 

सांकेतिक तस्वीर (हादसा)
सांकेतिक तस्वीर (हादसा)

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला/चंबा। प्रदेश में शनिवार का दिन हादसों भरा रहा। शिमला में एक व्यक्ति ने जहां पेड़ से फंदा लगा अपनी जीवन लीला खत्म कर ली तो वहीं एक अन्य व्यक्ति की जान सड़क हादसे में चली गई। चंबा में भी दो व्यक्तियों की जान सड़क हादसों ने लील ली है। एचपी स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के प्रवक्ता सुदेश मोक्टा ने इन सड़क हादसों की पुष्टि की है। प्रदेश के चंबा जिले में एक पिकअप के गहरी खाई में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। बताया गया है कि दोनों एक विवाह समारोह में शामिले होने को जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि हादसा चंबा जिला के भरमौर मार्ग पर ददवां नामक स्थान पर हुआ है। हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। यह दोनों भरमौर से पिकअप (एचपी 46-1843) में सवार हो कर लाहल में एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में ददवां से चंद मीटर आगे लाहल की ओर ‘रिख की झूर’ हनुमान मंदिर के पास से पिकअप सड़क से नीचे लुढ़क गई।

पुलिस ने मृतकों की पहचान मलकौता गांव के अनिल कुमार (काका) पुत्र मेघा राम व आशीष कुमार (शिशु) पुत्र अमर जीत भरमौर के रूप में की है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज किया और युवकों ने शवों  को अस्पताल पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच की रही है।

वहीं दूसरे हादसे में शिमला जिला के बाघी में एक आल्टो कार (HP63-8522) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के वक़्त गाड़ी में 2 लोग सवार थे जिनमें से एक व्यक्ति कि मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक की पहचान खान चंद (55) पुत्र भाग चंद गाव नालाबन,टिक्कर के रूप में हुई है। घायल की पहचान हरदयाल (57) पुत्र अकलू राम गावं काडीवन,टिक्कर के रूप में हुई है। घायल को प्राथमिक उपचार के लिए कलबोग ले जाया गया है।

डीएसपी ठियोग ने मामले की पुष्टि की है, पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब 2:35 बजे बाघी चौकी में सूचना प्राप्त हुई कि एक गाड़ी कराली (बाघी घाटी) में खाई में गिर गई है जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को बाहर निकाला और घायल को उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। हादसे का कारणों का अभी पता नही चल पाया है।

 

वहीं दूसरे हादसे में हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के चालक द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान घनश्याम (45) के तौर पर की गई है जो मंडी का रहने वाला बताया जा रहा है। चालक का शव शनिवार को बलैण गांव के नाले के समीप शमशान घाट में पेड़ से लटका हुआ मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार घास लेकर लौट रही महिला ने शव को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

बीते शुक्रवार शाम 5:10 बजे चालक शिमला से शाल-चनोग रूट पर गया हुआ था। इस बस का परिचालक स्थानीय है। वह शाम को अपने घर चला गया था जबकि चालक कमरे में ही था। शाम को उसने खाना खाया और अपने कमरे में सो गया। सुबह 8:10 बजे यह बस बलैण से शिमला के लिए चलती है। सुबह जब वह तय समय पर बस के पास नहीं पहुंचा तो परिचालक ने इसे फोन किया। चालक का फोन कमरे में ही था लेकिन वह वहां पर मौजूद नहीं था। परिचालक ने इसकी सूचना अपने कार्यालय को दी। सुबह 9:30 बजे जतोग चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय प्रधान भी सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुंच चुके थे।