दीवान राजा
आनी। युवाओं को सेहत को दुरुस्त रखने के लिए अब शहर का रुख नहीं करना होगा । शहर में जहां भारी भरकम फ़ीस देकर हमारे युवाओं को जिम करना पड़ता था वहीं आने जाने में भी समय बर्बाद होता था ।
रोजाना व्यायाम करना शरीर के लिए अच्छा होता है। इससे विभिन्न प्रकार की बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है। इसी के चलते वीरवार को आनी उपमंडल के चवाई में एक आधुनिक मशीनों से लैस जिम का उद्धघाटन एसडीएम आनी चेत सिंह ने किया । जिम के सदस्यों ने फूलों का गुलदस्ता उन्हें भेंट किया व केक काटकर जिम का शुभारंभ किया ।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के नवनियुक्त ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी आए कोरोना संक्रमण की चपेट में, सोशल मीडिया पर खुद दी जानकारी
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को जिम की काफी जरूरत है। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं को काफी मदद मिलेगी। यहां पर युवा कसरत कर अपना शरीर बना सकते हैं। आज के युग में स्वास्थ्य को सही रखने के लिए व्यायाम जरूरी है। जिम में जाने से लोगों की कई बीमारियां दूर हो जाती हैं।
उन्होंने जिम के मालिक को जिम में सामाजिक दूरी बनाये रखने के साथ साथ जिम में आने वाले लोगों के प्रवेश में लिए रजिस्टर लगाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि जिम में भी मास्क का प्रयोग करते हुए सेनिटाइजर के साथ साथ आवश्यक सावधानियां बरतें ।
जिम के मालिक राज जो आनी उपमंडल के कमांद पंचायत के थराडीजान के निवासी ने बताया कि चवाई क्षेत्र के लोगों व बच्चों को यहां अच्छी ट्रेनिंग मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिम में आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। इससे नौजवानों को फायदा होगा।
इस अवसर पर एसडीएम आनी चेत सिंह, अनु चौहान, राज, सतपाल सिंह, परमार सिंह, बॉबी, अमन मौजूद रहे ।
Ads