आनी कॉलेज में यूजी फाइनल एग्जाम के लिए तैयारियां पूरी: डॉ. नरेंद्र पॉल 

दीवान राजा
आनी।  कोविड-19 के चलते कहाँ शैक्षणिक संस्थानों के कार्य करने में काफ़ी बदलाव हुआ है वहीं विद्यार्थियों की परीक्षाएं भी समय पर आयोजित नहीं हो सकी थी ।
17 अगस्त प्रदेश में यूजी स्नातक स्तर की अंतिम वर्ष बीए/बीएससी/ बीकॉम की परीक्षाएं आयोजित करने के निर्देश हुए हैं । प्रदेश में परीक्षाओं के लिए 134 केंद्र शामिल किए गए हैं जहां पूरी सावधानियां बरती जाएगी ।
इस संदर्भ में आनी कॉलेज में भी तैयारियां पूरी कर ली गई है।  कॉलेज प्राचार्य डॉ०नरेंद्र पॉल ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते कॉलेज की कार्यपद्धति में भी बदलाव आया है । उन्होंने कहा कि कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन चली है । उन्होंने कहा कि कॉलेज में प्रवेश करने वाले विद्यार्थी ऑनलाइन ही आवेदन करने के साथ फीस भी कॉलेज के बैंक खाते में ऑनलाइन ही जमा करवा सकते हैं ताकि विद्यार्थियों को कॉलेज म आना पड़े ।
वहीं,उन्होंने कहा कि 17 से यूजी के फाइनल एग्जाम करवाने के भी निर्देश हुए हैं । इसके लिए महाविद्यालय ने तौयारियाँ पूरी कर ली है । डॉ०नरेंद्र पॉल ने बताया कि कॉलेज में 255 विद्यार्थी रेगुलर हैं,इसके अलावा री-अपीयर वाले विद्यार्थी भी होंगे । सरकार द्वारा नज़दीकी परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने का हवाला दिया है हालांकि इस संदर्भ में कोई अधिसूचना प्राप्त नहीं हुई है । उन्होंने कहा कि परीक्षा में विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
विद्यार्थियों व स्टाफ के लिए कॉलेज गेट के पास ही प्रवेश करने वाले कि थर्मल स्कैनिंग होगी । कॉलेज परिसर को समय समय पर सेनिटाइजर किया जाता है । प्राचार्य व स्टाफ ऑफिस के बाहर भी सेनिटाइजर की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने सभी विद्यार्थियों से मास्क पहनने व आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है ।
Ads