आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/सिरमौर/सोलन/मंडी/कुल्लू/कांगड़ा/किन्नौर/ऊना/हमीरपुर/बिलासपुर/चम्बा।
प्रदेश।में आज काफी दिनों बाद कोरोना ने फिर से अपनी गिरफ्त तेज़ की है। आज प्रदेश में लाहौल-स्पिति जिला को छोड़कर बाकी के 11 जिलों से रिकॉर्ड 131 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमे भी आज कुल्लू जिला ने अब तक के अपने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले हैं। यहाँ आज एक साथ 47 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके अलावा आज हमीरपुर से 21,सोलन से 16, ऊना से 14, सिरमौर से 9, बिलासपुर व मंडी से सात-सात, शिमला व कांगड़ा से चार-चार और किन्नौर व चम्बा से एक-एक मामले सामने आए हैं।
इसके अलावा आज नौ जिलों से 103 मामले सामने आए हैं। इनमें सिरमौर से सर्वाधिक 34, सोलन से 25, कांगड़ा से 17, मंडी से 11, शिमला से पांच, बिलासपुर से 3, कुल्लू से दो और चंबा से एक-एक मरीज आज ठीक हुआ है।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: चार जिलों से आए 18 नए मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 2946
शिमला में आज प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने शिमला में अपना कोविड टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऊर्जा मंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि- कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं।
उनके पीएसओ के संक्रमित पाए जाने के बाद सुखराम ने अपना व अपनी दोनों बेटियों का कोरोना का टेस्ट करवाया था जो कि पॉजिटिव निकला है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद ये जानकारी देते हुए लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा है कि , मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया स्वयं को आईसोलेट कर अपनी जांच करवाएं। डीसी शिमला अमित कश्यप ने कहा कि ऊर्जा मंत्री के सरकारी आवास और आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया गया है। उनके संपर्क में आए लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।
ऊर्जा मंत्री को रिपन अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि दो बेटियों को मशोबरा में शिफ्ट किया गया है।
कांगड़ा के चढ़ी शाहपुर में 35 वर्षीय महिला और उसकी छह साल की बेटी पॉजिटिव पाई गई है। दोनों कोरोना मरीज के प्राथमिक संपर्क में आने से संक्रमित हुई हैं। वहीं कांगड़ा में गुरुवार को 17 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है।इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
जिला कुल्लू में रिकॉर्ड 47 मामले आये हैं । इनमे से 43 मजदूर हैं जो सेब सीजन के लिए आए हैं और जरी के पास क्वारंटीन थे। ये लोग अन्य स्थानीय लोगों के संपर्क में नहीं आये है। साथ ही आज चार संक्रमित लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बिलासपुर में सात कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं।जबकिं तीन लोग ठीक हुए हैं।