आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर में चल रही पत्रकारों की खेलकूद प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन बैडमिंटन स्पर्धा में ज्ञान ठाकुर और दीपेश ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाईनल में जगह बना ली है। इससे पहले सैमी फाईनल मुकाबले में ज्ञान ठाकुर ने देवेंद्र वर्मा को हराया, जबकि दूसरे सैमीफाईनल में दीपेश ने अखिलेश पाठक को हराया।
रविवार को सुबह के समय खेले गए दूसरे दौर के मुकाबलों में धनजंय शर्मा ने रविद्र जस्टा को हराया था, जबकि कमल डोगरा ने जी.एस. तोमर को मात दी। इसके अलावा चंद्र राणा ने राकेश शर्मा को, देवेंद्र वर्मा ने विक्रांत को, अखिलेश ने रोहित को हराया था। तीसरे दौर के मुकाबलों में अम्बादत्त शर्मा ने धनजंय शर्मा को हराया, जबकि देवेंद्र वर्मा ने विक्रांत को मात दी, जबकि दीपेश ने कमल डोगरा को, अखिलेश पाठक ने राकेश सकलानी को हराया।
क्वाटर फाईनल मुकाबलों ज्ञान ठाकुर ने अम्बादत्त शर्मा को हराया, जबकि देवेंद्र वर्मा ने चंद्र राणा को हराकर सैमीफाईनल में जगह बनाई थी। इसके अलावा दीपेश ठाकुर व अखिलेश ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर सैमीफाईनल में जगह बनाई थी। इसके अलावा वॉलीबॉल मुकाबले में टीम ए ने टीम बी को हराया। टीम ए के खिलाडिय़ों में अम्बादत्त शर्मा, देवेंद्र वर्मा, अशोक चौहान, देवेंद्र, अनिल ठाकुर व राजेंद्र तथा टीम बी में भूपिंदर चौहान , जी, एस, तोमर , राकेश शर्मा, कपिल, जय सिंह, कुलदीप व रविंद्र जसटा शामिल थे।