हिमाचल प्रदेश के सभी मास्टर एथलीट खिलाड़ियों के लिए एक दुखद समाचार, नहीं रहे सबसे सीनियर एथलीट अनंत राम शर्मा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। हिमाचल प्रदेश मास्टर एथलेटिक्स के सबसे सीनियर एथलीट अनंत राम शर्मा आज हमारे मध्य नहीं रहे। अनंत राम शर्मा जी आज 24 जनवरी 2024 प्रातः 7:00 बजे ब्रह्मलीन हो गए। अनंत राम शर्मा हम सभी खिलाड़ी बंधुओं के लिए एक ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत थे। उनका जाना हिमाचल प्रदेश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। अनंत राम ने 41वीं आल इंडिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप जो की इम्फाल, मणिपुर में 2020 में हुई थी, 3 स्वर्ण पदक जीत कर हिमाचल प्रदेश का मानवर्द्धन किया था, यह एक ऐसा रिकॉर्ड प्रदर्शन है जो की दोहराना लगभग असंभव है।

यह भी पढ़े:-फ्यूचरिस्टिक लीडरशिप कार्यशाला में चली तनाव मुक्ति की पाठशाला

मैं समस्त शर्मा परिवार को मास्टर एथलेटिक्स फ़ेडरेशन ऑफ इंडिया, हिमाचल प्रदेश की तरफ से भाव-भीनी श्रद्वांजलि अर्पित करता हूँ। ईश्वर से अनुरोध करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को शांति दे और इस दुख की बेला में परिजनों को सम्बल प्रदान करें। अश्विनी शर्मा (अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी) जो की अनंत राम  के भतीजे हैं, उन्हें भी मैं हिमाचल प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन की तरफ से विश्वास दिलाना चाहता हूँ की अनंत राम जी के जाने का दुःख जितना आपको है उतना शायद ही किसी को हो, पर दुःख की इस घड़ी में, आप अकेले बिल्कुल नहीं हैं, हम सब आपके साथ हैं।