सोलन : हिमाचल के सोलन जिला में परवाणू शिमला हाइवे पर जाबली के पास खाई में चादर की दो गठरियां मिलने की कुछ देर पहले सूचना आई थी, अब इस मामले में एक बड़ी अपडेट सामने आई है। डीएसपी के पहुंचने के बाद जब इन गठरियों को खोला गया तो इसमें दो युवतियों के शव मिले हैं।
मामले की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवतियों के शव गठरियों में कैसे आए और इनकी मौत कैसे हुई,हालंकि इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन स्थानीय लोग कयास लगा रहे है कि जिस तरह से गठरियों को बांध के शव फैंका गया था ऐसे में युवतियों की हत्या की गई होगी। जिसका पता पोस्ट मार्टम के बाद ही चलेगा।
पुलिस ने गठरियों से शवों को निकाल कर उन्हें अपने कब्जे में ले लिया है। दोनों शवों का कल पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। जिसमें युवतियों की मौत पर से पर्दा उठ सकता है। मिली जानकारी के अनुसार कबाड़ियों का काम करने वाले लोगों ने सबसे पहले इन गठरियों को देखा। उन्हें इसमें कुछ संदेह हुआ तो उन्होंने इसकी जानकारी दुकानदारों को दी जिसके बाद स्थानीय पंचायत प्रधान ने पुलिस को सूचित किया।
मौके पर पहुंचे डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा ने अपनी टीम के साथ जब गठरियों को खोला तो उसमें युवतियों के शव मिले। शवों की पहचान नहीं हो पाई है। डीएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि शवों को कब्जे में ले लिया है। दोनों मृतक युवतियों की उम्र 30 से 32 वर्ष लग रही है। वहीं इसकी सूचना उच्च अधिकारियों सहित फॉरेंसिक टीम को भी दी गई है। फॉरेंसिक टीम भी मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को ईएसआई हॉस्पिटल परवाणू भेज दिया है। गुरुवार सुबह शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उसके बाद ही मौके के असली कारणों का पता चल पाएगा। वहीं पुलिस हर पहलु की बारीकी से जांच कर रही है।