अज्ञात युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने की छानबीन शुरू 

0
3
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
सोलन । बद्दी नालागढ़ नेशनल हाईवे पर मालपुर बस स्टैंड के नजदीक पेट्रोल पंप के सामने एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है, स्थानीय लोगों ने जैसे ही मृतक युवक का शव देखा, उसकी सूचना बद्दी पुलिस को दी,सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
बद्दी पर प्रधान पति गुरनाम सिंह ने बताया कि उनको स्थानीय लोगों द्वारा फोन पर सूचना दी गई कि यहां पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है जिसके बाद प्रधान पति ने इसकी सूचना  पुलिस को दी गुरनाम सिंह ने बताया कि मृतक युवक के टांगों व पीठ   पर चोटों  के निशान दिख रहे हैं इसे यह लगता है कि इसके साथ   पहले मारा-पीट की गई है उसके बाद उसकी हत्या की गई है, उन्होंने  पुलिस प्रशासन से मांग की है कि रात के समय गश्त बढ़ाई जाए ताकि इस तरह की घटना ना हो सके। फिलहाल पुलिस  ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।
   प्रारंभिक जांच में यह देखने को मिल रहा है कि युवक को बुरी तरह से मारा गया है उसकी पीठ और टांगों में चोटों के निशान है।फिलहाल पर मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रियांक  गुप्ता ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि मालपुर पट्रोल पंप के समीप  एक अज्ञात युवक का शव मिला है। उसके बाद मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और आसपास  लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं । फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है, और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा।