हिमाचल की पहली ड्रग्स लैब का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री

अब दवाइयों के परीक्षण के लिए किसी और राज्य में भेजने की नही होंगी आवश्यकता

अब दवाइयों के परीक्षण के लिए किसी और राज्य में भेजने की नही होंगी आवश्यकता
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल सोमवार को दून विधानसभा क्षेत्र के बद्दी में बन रही पहली दवा परीक्षण प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बद्दी को एशिया में सबसे बड़े फार्मा हब के नाम से जाना जाता है और 600 फार्मा उद्योग वर्तमान में चल रहे है। ऐसे में विभाग की अपनी लैब की कमी थी जिसे पूरा कर लिया गया है। डाॅ. शांडिल ने कहा कि दवा परीक्षण प्रयोगशाला का निर्माण 35 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि लैब का कार्य अंतिम चरण में है जिसे जल्द पूरा करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि यह प्रयोगशाला हिमाचल प्रदेश में दवाओं का परीक्षण करने वाली पहली प्रयोगशाला होगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब दवाइयों के परीक्षण के लिए किसी और राज्य में भेजने की आवश्यकता नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक से दवा परीक्षण प्रयोगशाला बद्दी में दवाइयों का परीक्षण किया जाएगा इससे जहां समय की बचत होगी वहीं शीघ्र परीक्षण के परिणाम मिलने से दवा उत्पादन में तेजी आएगी।
Ads