शिमला : आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में युवाओं में मानवाधिकार संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए उमंग फाउंडेशन प्रत्येक रविवार को ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित करेगा. इसकी पहली कड़ी में 19 सितंबर को “बेसहारा मनोरोगियों को बचाने में समाज की भूमिका” पर कार्यक्रम होगा.
उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी एवं जागरूकता कार्यक्रम के संयोजक विनोद योगाचार्य एवं संजीव शर्मा ने बताया कि गूगल मीट और फेसबुक लाइव के माध्यम से हर रविवार को शाम 7 से 8 के मध्य यह कार्यक्रम प्रसारित होगा.
उन्होंने कहा कि पहला कार्यक्रम सड़कों पर घूमने वाले बेसहारा मनोरोगियों को समाज के सहयोग रेस्क्यू कराने से संबंधित है. इसके कानूनी और सामाजिक पहलुओं पर राज्य मेंटल हेल्थ अथॉरिटी के सदस्य और उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव प्रकाश डालेंगे. वे प्रश्नोत्तर कार्यक्रम में युवाओं की शंकाओं के समाधान भी करेंगे.
उमंग फाउंडेशन बेसहारा महिलाओं, बेघर बुजुर्गों अनाथ बच्चों, दिव्यांगजनों, गंभीर मरीजों, और ऐसे ही अन्य दुर्बल वर्गों के मानवाधिकारों पर कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को समाज सेवा के लिए प्रेरित करेगा.
19 सितंबर को शाम 7 बजे बेसहारा मनोरोगियों को बचाने से संबंधित कार्यक्रम में उमंग फाउंडेशन शिमला के फेसबुक पेज के अलावा गूगल मीट के इस लिंक http://meet.google.com/abp-ppmn-vgf के जरिए भी शामिल हुआ जा सकता है.