आदर्श हिमाचल ब्यूरो
करसोग । सात दिवसीय जिला स्तरीय नलवाड़ मेले का शुभारम्भ मुख्यातिथि राखिल काहलों मंडलायुक्त मंडी मंडल द्वारा किया गया। उन्होंने इस अवसर पर ममलेशवर महादेव की पूजा-अर्चना की और बैल पूजन कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई प्रदर्शनियों का भी अवलोकन किया।
इस मौके पर ममलेशवर महादेव मंदिर से लेकर मेला मैदान तक ममलेशवर महादेव की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई।
जिसमें देवताओं सहित सैंकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।
मेले के शुभारम्भ अवसर पर मुख्यातिथि रही मंडलायुक्त मंडी ने अपने संबोधन में देवों के देव ममलेश्वर महादेव और यहां उपस्थित सभी देवी-देवताओं को नमन करते हुए कहा कि मेले हमारंे पहाड़ी प्रदेश की समृद्ध प्राचीन संस्कृति का हिस्सा है, जिन्हंे संजो कर रखना हम सभी का दायित्व है ताकि आने वाले पीढ़ियों को हम अपनी समृद्ध संस्कृतिक से जोड़ सके।
उन्होंने कहा कि मंडी जिला के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर मनाए जाने वाले मेले प्रदेश की देव संस्कृति पर आधारित है जो लोगों को एक दूसरे के साथ जोड़ने का कार्य भी करती है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब किसानों और पशुपालकों द्वारा खेती बाड़ी और अन्य कार्यो के लिए नलवाड़ मेलों में बडे़ पैमाने पर पशुधन की खरीद फरोख्त की जाती थी लेकिन वर्तमान युग मशीनों का युग है और अधिकतर लोग अब कृषि कार्य में तकनीक का उपयोग करने लगे है जिसके कारण पशुधन की खरीद फरोख्त कम हुई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न मेलों से जुड़ी हुई प्राचीन समृद्ध संस्कृति को मध्यनजर रखते हुए, उसे आधुनिकता के साथ जोड़ कर इस प्रकार के आयोजन करना आधुनिक समाज निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम है।
उन्होंने नलवाड़ मेला करसोग को इस वर्ष पुस्तक, विज्ञान मेले और करियर काउंसलिंग थीम पर मनाये जाने की सराहना कहते हुए कहा कि इससे एक ओर जहां प्राचीन संस्कृति का संरक्षण व सम्वर्धन करने में सहायता मिलेगी वहीं दूसरी ओर प्रदेश के युवाओं को पुस्तकों व विज्ञान के साथ जोड़ने में भी मदद मिलेेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के किसान बागवानों और पशुपालकों के समग्र विकास को प्राथमिकता प्रदान की जा रही है और जनहित में अनेक कल्याणकारी योजनाए चलाई जा रही है, जिससे आमजन के जीवन स्तर में बदलाव आया है।
सहायक आयुक्त विकास एवं मेला अधिकारी अमित कल्थाईक ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।
मेला समिति के अध्यक्ष व प्रधान ग्राम पंचायत ममेल नारायण सिंह और मेला अधिकारी ने मुख्यातिथि को परम्परानुसार शाॅल व मेले का समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर एसडीएम करसोग ओम कांत ठाकुर, तहसीलदार कैलाश कौंडल, नायब तहसीलदार शांता कुमारी शुक्ला, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी, सहित विभिन्न संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधी, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।