आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी। विकास खंड आनी के खूबसूरत व रमणीय धार्मिक गांव कराणा के शमशरी महादेव मंदिर में मदिर कमेटी की बैठक समपन्न हुई। जिसमें देवता शमशरी महादेव के अधिकार क्षेत्र के गांव जाबो, जैरी, मिश्ता और कराणा के ग्रामीणों ने बैठक में भाग लिया।
महादेव मंदिर कराणा में आयोजित होने जा रहे श्रीमद्भागवत महापुराण की तैयारियों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में उक्त सभी गाँव से महायज्ञ के सफल आयोजन के लिए कमेटी में सदस्यों को चुना गया और जल्द आगामी बैठक में चयनित सदस्यों को जिम्मेवारियां सौंपी जाएगी।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ताराचंद शर्मा ने बताया कि श्रीमदभागवत यज्ञ की तिथि विद्वानों से राय लेकर निर्धारित की गई है। यज्ञ तिथि 15 प्रबिष्टे ज्येष्ठ यानी 29 मई से चार जून तक सात दिवसीय श्रीमदभागवत महापुराण का शुभारंभ होगा। जिससे पूर्व 22 अप्रेल को ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा। धवाज़ारोहण कार्यक्रम में सेवानिवृत कार्यालय प्रबन्धक ज्ञान शर्मा मुख्यअतिथि शरीक करेंगे। जबकि 29 मई को महायज्ञ के शुभारंभ अवसर पर आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोकेंद्र कुमार मुख्यअतिथि शरीक होंगे। वहीं बैठक में सभी सदस्यों ने राय रखी कि लोनिवि में मंत्री विक्रमआदित्य सिंह को समापन अवसर पर मुख्य अतिथि बतौर शिरकत करने के लिए निमन्त्रण दिया जाएगा।
तारा चंद शर्मा ने कहा कि पूरे विधि विधानों से यह धार्मिक कार्य समपन्न होगा, जिसमें शोघी के प्रसिद्ध कथावाचक एवं आचार्य पं जितेन्द्र शर्मा शामिल होंगे। उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से महायज्ञ के सफल आयोजन के लिए अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है।
इस बैठक में सचिव भीमसैन, उप प्रधान ध्यान सिंह, पूर्व प्रधान ख्यालेराम शर्मा, ज्ञान शर्मा, भागीरथी कंवर, सुरेश ठाकुर, सोहन ठाकुर, देवता के सियाने झाबे राम राणा और रामसिंह, बलवीर ठाकुर, उत्तम ठाकुर, दीवान ठाकुर, गोपाल ठाकुर, भारतभूषण राणा, चुनीलाल, चंद्रप्रकाश शर्मा, मग्न देव शर्मा, , लक्ष्मी नंद, चिरंजी लाल शर्मा , तारा चंद, संजय कुमार, रमेश ठाकुर, मान सिंह , प्रवेश शर्मा, डोला सिंह, छाया नंद, संदीप कुमार सहित कई गण्मान्य लोग मौजूद रहे।