कचरा उठाने के लिए लगाया जाएगा वाहन -पारस अग्रवाल

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

मंडी (सिराज)।सिराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग बाजार में कूड़े को उठाने के लिए वाहन की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही यहां नालियां आदि साफ करने सहित सड़क के रखरखाव की व्यवस्था भी की जाएगी। यह निर्णय थुनाग बाजार की समस्या को लेकर एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने लिया है। उन्होंने अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों और व्यापार मंडल के साथ बैठक की, जिसमें थुनाग बाजार की समस्या को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा हुई। व्यापार मंडल के सदस्यों ने अपनी समस्या अधिकारियों और एसडीएम के समक्ष रखी। एसडीएम ने कहा कि थुनाग बाजार में कूड़ा कचरा उठाने के लिए व्यवस्था की जा रही है। इसमें कूड़ा कचरा उठाने के लिए विभाग के पास इलेक्ट्रॉनिक वाहन उपलब्ध है, जिसे बाजार से कूड़ा कचरा उठाने के लिए लगाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों और व्यापार मंडल के सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी है।

 

बैठक में निर्णय लिया कि व्यापार मंडल इसके लिए कितना पैसा देगा और पंचायत इस पर कितना खर्च करेगी, किस तरह से इसकी रूपरेखा होगी। इसे तैयार कर प्रशासन के पास रिपोर्ट सौंपी जाएगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए गए कि थुनाग बाजार में बाढ़ आने के बाद नाले को ठीक नहीं किया गया है, जिसे जल्द ठीक कर बाजार की नालियों को भी दुरुस्त किया जाए। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बलवीर सिंह ठाकुर, एसडीओ गुप्ता, थुनाग पंचायत के प्रधान धनेश्वर सिंह, व्यापार मंडल थुनाग के प्रधान शिवदयाल, झुंडी पंचायत के प्रधान नोक सिंह आदि मौजूद रहे।