कांगड़ा में कोरोना संक्रमण से मरे व्यक्ति के परिवार के सात सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

0
127

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कांगड़ा। गत 23 जुलाई को ज्वालामुखी के अंब पठियार में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद रविवार को उसके परिवार के सात सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कांगड़ा जिले में रविवार को एक ही परिवार के सात सदस्यों समेत एक सैन्य जवान कोरोना संक्रमित पाया गया है। एक ही परिवार के सदस्य ज्वालामुखी तहसील के अंब पठियार से संबंधित हैं और पहले से संक्रमित मरीज के प्राइमरी कांटेक्ट से हैं। इसी परिवार में पॉजिटिव पाए गए 52 वर्षीय व्यक्ति की 23 जुलाई को मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने में पेड़ पौधों का अमूल्य योगदान-रूपा शर्मा
इसके बाद एहतियातन के तौर पर परिवार के सदस्यों के सैंपल लिए गए थे और अब सात सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित पाए गए सात सदस्यों में 67 वर्षीय बुजुर्ग, 20 वर्षीय युवक, 25-25 साल की दो युवतियां और 22 वर्षीय युवती सहित 2 और 7 साल की दो बच्चियां भी शामिल हैं। इनमें से 67 वर्षीय बुजुर्ग को कोविड अस्पताल धर्मशाला, जबकि अन्य सभी परिवार के सदस्यों को कोविड केयर सेंटर डाढ शिफ्ट किया है। एक अन्य मामले में अहमदाबाद से लौटा धर्मशाला पहुंचा एक सैनिक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here