2.50 करोड़ से मैहतपुर बसदेहड़ा का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनकर तैयार, बसदेहड़ा में 82 परिवारों को फ्री गैस कनेक्शन दिए, 12 लाख के जिम का किया शुभारंभ: सतपाल सिंह सत्ती

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ऊना: छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज मैहतपुर बसदेहड़ा में 2.50 करोड़ रुपए की लागत से बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पानी की जांच के लिए प्लांट में लैब भी स्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि इस सीवरेज प्लांट के निर्माण से नगर परिषद मैहतपुर बसदेहड़ा के 1318 घरों को लाभ मिलेगा और उन्हें सीवरेज के कनेक्शन दिए जाएंगे।
सत्ती ने बसदेहड़ा में 82 परिवारों को मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन भी वितरित किए और 12 लाख से निर्मित जिम व कमरे का लोकार्पण भी किया। उन्होंने कहा कि मैहतपुर बसदेहड़ा में पिछले साढ़े चार वर्षों में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए गए हैं, जिसका लाभ आज यहां के निवासियों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 1.77 करोड़ रुपए की लागत से खेल मैदान बनकर तैयार है, जिसका शुभारंभ इसी माह खेल मंत्री करेंगे। इसके अतिरिक्त स्कूल में सुविधाएं जुटाने पर लगभग 1.50  करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। साथ ही 2.50 करोड़ की लागत से मैरिज पैलेस बनकर तैयार किया गया है। सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि 4.55 करोड़ रुपए की लागत से सीएचसी का नया भवन तथा 65 लाख रुपए से पशु औषधालय का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही 77 लाख रुपए से पार्क बनाकर यहां के लोगों को समर्पित किया गया है।
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्ष में बुढ़ापा पेंशन की आयु सीमा को 80 वर्ष से घटाकर 60 तक कर कर दिया है। सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय से प्रदेश में लाखों नए व्यक्ति पेंशन पाने के हकदार बने हैं तथा इसी कड़ी में बसदेहड़ा में 118 व्यक्तियों को बुढ़ापा पेंशन मिली है। उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार ने अनेकों अनेक ऐसे निर्णय लिए हैं, जो जन कल्याणकारी सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत ऊना जिला में 23 हजार से अधिक गृहिणियों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं। इसी प्रकार से हिमकेयर, सहारा योजना, 125 यूनिट बिजली फ्री, न्यूनतम किराया 7 रुपए से घटाकर 5 रुपए करना, महिलाओं के लिए आधा बस किराया माफ करना जैसे फैसले लिए गए हैं।
इस अवसर पर नगर परिषद मैहतपुर बसदेहड़ा की चेयरपर्सन अंजू बाला, उपाध्यक्ष अजय सोनी, पार्षद अमित कौशल, बलराम चंदेल, सोमनाथ, दीदार सिंह, विपिन राणा, हरीश पराशर सहित अधीक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग नरेश धीमान, अधिशाषी अभियंता विनोद धीमान, डीएफएससी राजीव शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Ads