डुघा-शिगण बस सेवा  न चलने से  शिल्ली के ग्रामीण परेशान 

0
5

दीवान राजा

कुल्लू।  आनी उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत शिल्ली के डुगा-शिगणा मार्ग पर पिछले सात महीनों से बस सेवा शुरू नहीं हो पाई है जिससे ग्रामीण परेशान है ।  अनुसूचित जाति वर्ग कांग्रेस पार्टी आनी के अध्यक्ष व पूर्व प्रधान किशोरी लाल ने कहा कि अब राज्य में इंटर स्टेट बसों के साथ लोकल बसों की सेवाओं को भी शुरू कर दिया गया है लेकिन बाबजूद इसके डुघा शिगणा मार्ग पर पिछले सात महीनों से कोई बस सेवा नहीं हैं जिससे क्षेत्र के सैंकड़ों ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

    उन्होंने कहा कि चवाई से करीब आठ व आनी मुख्यालय से बीस किलोमीटर दूर डुघा शिगण मार्ग पर मजबूरन लोगों को भारी भरकम किराया देकर अपने घर पहुंचना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि बस सेवा न होने से दूर-दराज़ के लोगों को अनेकों सामान को अपने गतंव्य तक पहुंचाने के लिए परेशान होना पड़ रहा है ।
महज़ आठ किलोमीटर में सौ रुपये देकर लोगों को घर पहुंचना पड़ता है अगर तो खाद्य सामग्री या कोई अन्य सामान घर लाना हो तो किराया और भी ज़्यादा है ।
किशोरी लाल ने कहा कि गरीब तपके के लोगों को इसका भारी असर पड़ रहा है ।
 उन्होंने हिमाचल पथ परिवहन निगम आनी से मांग की है कि इस रूट पर भी बस सेवा शुरू की जाए ताकि हर रोज़ अपने ज़रूरी कामकाजों के लिए शिमला,कुल्लू,रामपुर व आनी मुख्यालय आने-जाने के लिए लोगों को असुविधा न हो  ।