शिमला डेवलपमेंट प्लान जनता के हित में, ग्रीन ट्रिब्यूनल के रुख से कांग्रेस खुश न हो: भाजपा

शिमला भाजपा अध्यक्ष रवि मेहता ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है शिमला डेवलपमेंट प्लान पर ग्रीन ट्रिब्यूनल के रुख से कांग्रेस के मन में लड्डू फूट रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार अपना पक्ष मज़बूती से रखेगी

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला: शिमला डेवलपमेंट प्लान को लेकर कांग्रेस व् अन्य दलों द्वारा की जा रही बयानबाज़ी पर पलटवार करते हुए भाजपा जिला शिमला अध्यक्ष रवि मेहता, शिमला भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा, कसुम्पटी मंडल अध्यक्ष जितेंद्र भोडका, शिमला ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश ठाकुर  ने कहा कि विरोधी दल शिमला डेवलपमेंट प्लान पर एन जी टी के रुख से प्रसन्न नज़र आ रहा है।

 

कांग्रेस की ही सरकार के समय ग्रीन ट्रिब्यूनल ने एक फैसला दिया था जिसमे शिमला शहर के लिए डेवलपमेंट प्लान बनाने के निर्देश सरकार को दिए गए थे।

 

कांग्रेस की सरकार उस समय ग्रीन ट्रिब्यूनल के सामने सही ढंग से पक्ष रखने में नाकाम हुई और शिमला शहर के लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ी। लेकिन हमारी सरकार ने सभी बातों को ध्यान में रख कर डेवलपमेंट प्लान बनाया है। कांग्रेस अपने कार्यकाल में तो कुछ भी करने में नाकाम रही और अब राजनीति कर रही है। भाजपा सरकार पहले भी ग्रीन ट्रिब्यूनल के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गयी है। और इस बार भी शिमला के जनता के हित के लिए कोई भी कदम उठाने से नहीं चूकेगी।

 

भाजपा नेताओं  ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में  शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के प्रयासों से 40  से अधिक वर्षों में पहली बार  शिमला के विकास के लिए डेवलपमेंट प्लान बनाया गया था। इस पर कुछ लोग जो आम जनता के हित के खिलाफ थे, दोबारा ग्रीन ट्रिब्यूनल चले गए। कांग्रेस व् अन्य विरोधी दलों ने वैसे भी शिमला डेवलपमेंट प्लान का स्वागत नहीं किया था और अब उनमे  राजनीति करने की होड़ मच गई है।  इसलिए बिना तथ्यों को जांचे अनाप शनाप बयानबाज़ी कर रहे हैं।

 

कांग्रेस अपने कार्यकाल में इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा पायी। भाजपा नेताओं ने कहा कि सभी तरह की औपचारिकताएँ पूरी करने की बाद भाजपा सरकार शिमला शहर की जनता की बेहतरी के लिए प्लान लायी है  और अब भी सरकार जहाँ आवश्यक होगा मज़बूती से अपना पक्ष रखेगी। भाजपा का यह कदम शिमला की जनता के हित में उठाया हुआ कदम है और इसके लिए हमारी सरकार जहाँ ज़रूरी होगा अपना पक्ष मज़बूती से रखेगी।

 

कांग्रेस के चुनावी वर्ष में काम करने की बात का जवाब देते हुए मेहता ने कहा कि सरकार को पांच सालों के लिए चुना जाता है और अंतिम दिन तक सरकार को जनता के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कांग्रेस की चुनावी वर्ष में शिलान्यास वाली बात सिर्फ  इनकी  मानसिकता दर्शाती है जो सिर्फ राजनीति से प्रेरित है ।

 

उन्होंने कहा कि इस प्लान के पीछे भाजपा की मंशा जनकल्याण की है। मेहता ने कहा कि शहरी विकास सुरेश भारद्वाज की देख रेख में शहरों में खासकर शिमला शहर  में अनेकों काम हुए हैं।चल रहे कामों को पूरा किया और सभी औपचारिकताएँ पूरी करने व् बजट  का प्रावधान करने के बाद ही नए शिलान्यास हुए। कांग्रेस ने अपने समय में कुछ कामों के शिलान्यास जरूर किये होंगे लेकिन न उनके के लिए जरुरी  औपचारिकताएँ पूरी की गयी न ही बजट का प्रावधान रखा।

 

उन्होंने कहा कि  शिमला शहर में जहाँ संभव हुआ सड़कों को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चौड़ा किया जा रहा है। मेहता ने कहा की शहरी विकास मंत्री ने विकास में कोई कमी नहीं रखी है। कोरोना जैसे विकट काल में गायब रहने वाली कांग्रेस अब चुनाव के पहले  राजनीति पर उतारू है जिसका जनता जवाब देगी।