शिमला: मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर के समीप पुराने भवन में लगी आग, पूरी बिल्डिंग हुई जलकर राख

दमकल विभाग और पुलिस टीम ने 2 घंटे की कड़ी मशक्त कर पाया आग पर काबू

शिमला में मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर के समीप पुराने भवन में लगी आग.
शिमला में मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर के समीप पुराने भवन में लगी आग.
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला
राजधानी शिमला में मुख्यमंत्री आवास ऑक ओवर के साथ एक पुरानी इमारत जल कर राख हो गई। घटना आज सुबह करीब 5 बजे पेश आई। मुख्यमंत्री आवास से लगभग 150 मीटर की दूरी पर एक पुरानी इमारत में अचानक आग लग गई। जिस कारण बिल्डिंग पूरी तरह राख हो गई।
हालांकि हादसे के वक्त बिल्डिंग खाली थी उसमें कोई नही रहता था। दमकल विभाग और पुलिस टीम ने समय रहते आग पर काबू पाने का प्रयास किया और साथ लगती बिल्डिंग को आग की चपेट में आने से बचा लिया। गौरतलब है कि सर्दियों के मौसम में इस तरह की आगजनि की घटनाएं सामने आती रहती है।
Ads