आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला राजधानी के लक्कड़ बाजार में धंस रही रिवोली मार्केट को शिफ्ट करने का फैसला लिया है। नगर निगम ने बर्फबारी से पहले इस मार्केट के दुकानदारों को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर दुकानें खाली करने के आदेश जारी किए हैं। इन दुकानदारों को लिफ्ट के पास नगर निगम की मेट्रोपोल पार्किंग में बनी अस्थायी दुकानों में शिफ्ट किया जा रहा है। मेट्रोपोल पार्किंग के टॉप फ्लोर में नगर निगम ने 40 से ज्यादा अस्थायी दुकानें बना रखी हैं। अभी 14 दुकानदारों को इनमें शिफ्ट किया जा रहा है। हालांकि कुछ दुकानदारों ने मार्केट में हो रहे धंसाव के बावजूद दुकानें खाली करने के फैसले पर विरोध जताया है। रिवोली मार्केट में बीते एक साल से लगातार धंसाव हो रहा है।
आइस स्केटिंग रिंक के पास रिज के लिए लग रहे लिफ्ट-एस्केलेटर प्रोजेक्ट की खुदाई के चलते बीते साल से ही मार्केट में धंसाव शुरू हो गया था। वैली साइड की एक दर्जन से ज्यादा दुकानें सड़क से करीब पांच से सात फीट नीचे धंस चुकी हैं। हालत यह है कि कारोबारियों को अपना सामान सड़क पर रखकर बेचना पड़ रहा है। लगातार हो रहे धंसाव से यहां जान-माल को खतरा पैदा हो गया है। खतरे को भांपते हुए नगर निगम ने धंस रही जगह से तुरंत दुकानें खाली करवाने का फैसला लिया है। संपदा शाखा अधीक्षक अमर चंद ने बताया कि दुकानदारों को तीन दिन के भीतर अपनी दुकानें खाली करने को कहा है। आज भी यह थिएटर लोगो की यादों में जिंदा है. रिवोली के आसपास कारोबार करने वाले लोगों का कहना है कि वे यहां पर दशकों से कारोबार कर रहे हैं. दिन के समय अपना कारोबार करने के बाद शाम को यहां पर फिल्म देखने जाया करते थे, शिमला का ये पहला थिएटर था और यहां पर काफी चहल-पहल रहती थी. यहां 75 पैसे टिकट हुआ करती थी लेकिन इसे अनसेफ घोषित कर दिया गया था. कारोबारियों का कहना है कि यहां पर फिर से थियेटर खोला जाना चाहिए।