शिमला कैथू पुलिस लाईन मार्ग का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक हरीश जनारथा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला। पिछले बीते महीने भारी वर्षा से शिमला में जो भारी नुकसान हुआ था इस दौरान विधायक हरीश जनारथा ने हर वार्ड में जाकर नुकसान का जायजा लिया था। राजधानी शिमला में कैथू पुलिस लाइन जेल के पीछे जो सड़क धंस गई थी उसका डंगा लगाने काहरीश जनारथा ने आदेश दिया था वह पूरा हो गया और कैथू पुलिस लाइन मार्ग जो कैथू , अनाडेल और कामली बैंक आने जाने का एकमात्र रास्ता है, जोकि भारी वर्षा से पूरी तरह टूट गया था जिसके कारण गाड़ियां और पैदल आवाजाही बंद हो गई थी , जिसका कार्य प्रगति पर है।

यह भी पढ़े:-  शूलिनी विश्वविद्यालय में संपन्न हुआ पहला राष्ट्रीय मार्वल मीडिया उत्सव, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी

उस कार्य का निरीक्षण करने शिमला शहरी विधायक Harish Janartha खुद मौके पर पहुंचे और पूरा जायजा लिया।  गाड़ियों की आवाजाही तो पहले ही शुरू कर दी गई थी।  आने वाले समय में कोई परेशानी ना हो इन बातों को मध्य नजर रखते हुए कैथू पुलिस लाइन मार्ग का कार्य युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है और शीघ्र ही यह काम पूरा किया जाएगा।