आदर्श हिमचल ब्यूरो
शिमला । भारी बारिश के चलते प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से नुकसान की खबरें लगातार सामने आ रही है. वही इस बारिश में राजधानी शिमला की जल सप्लाई व्यवस्था भी धूल गई। बारिश के बाद सप्लाई व्यवस्था में गाय जम गई जिसके बाद पिछले 3 दिनों से प्रदेश की राजधानी शिमला में पानी की सप्लाई बाधित है। शहर में पानी की सप्लाई की जिम्मेदारी संभाल रही है SJPNL अभी भी शहर में पानी उपलब्ध करवाने की के लिए व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी हुई है।
इसके बावजूद अभी तक सामान्य से कम पानी ही शहर को उपलब्ध हो पाया है। ऐसे में पानी को लेकर लोगों की परेशानियां लगातार बनी हुई है। हालतों को देखते हुए कुछ इलाकों में तो लोगों को टैंकर के जरिए पानी मंगवाना पड़ा। पर्यटन सीजन अपने चरम पर है ऐसे में शहर में होटलों में भी पानी न आने से पर्यटकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े:- मानसून: बीते 48 घण्टों में भारी वर्षा से नौ लोगों की गई जान, चार नेशनल हाइवे समेत 301 सड़कें पूरी तरह बाधित
इस मामले पर नगर निगम शिमला उपमहापौर उमा कौशल ने बताया कि भारी बारिश के चलते गाद जम जाने से शहर में पानी की सप्लाई बाधित हो गई थी। उपमहापौर ने बताया कि इसके चलते हैं शहर में पिछले 3 दिनों से पानी की सप्लाई बाधित थी. वहीं अभी भी गाद हटाने का काम जारी है। उप महापौर ने माना की अभी एसजेपीएनएल के पास गाद हटाने के लिए कोई उन्नत तकनीक नहीं है ऐसे में गाद हटाने में इतना वक्त लग रहा है।
उमा कौशल ने कहा की गाद जम जाने से पानी की सप्लाई में बाधा की समस्या हर साल आती है लेकिन इसके लिए कोई ठीक है बस था अभी तक नहीं बन पाई है। शिमला उप महापौर का कहना है कि बीते सोमवार को शिमला शहर के कुछ इलाकों में पानी की सप्लाई शुरू शुरू हुई। जहां सोमवार को शहर में कुछ पानी की सप्लाई हो पाई तो मंगलवार को भी केवल 30 एमएलडी पानी ही शहर को मिल पाया जो सामान्य से कम है। वहीं सामान्य तौर पर शहर को लगभग 45 एमएलडी के आसपास पानी की आवश्यकता रहती है. लिहाज़ा अभी शहर में लोगों पानी के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है।