आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला। जिला शिमला पुलिस ने एक हत्या के आरोपी को 14 साल बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी को पंजाब जे गिरफ्तार किया गया है। शिमला पुलिस के पीओ सेल ने जिला मोगा, पंजाब से एक 38 वर्षीय प्रोक्लेव्ड अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। वह एक जुलाई 2007 को पुलिस थाना ढली में दर्ज एफआईआर नंबर 142/07 यूएस 302, 201, 323, 34 आईपीसी और 181 एमवी एक्ट का आरोपी है।
वह तब से फरार था और गिरफ्तारी से बच रहा था। एचसी अमित की अध्यक्षता वाली पीओ सेल ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस के साथ तालमेल के साथ कड़ी मेहनत और लगन से काम किया। आरोपी को आज एलडी एसीजेएम शिमला के समक्ष पेश किया जाएगा।