राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खलीनी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में पहुंचे शिमला शहरी विधायक 

0
1

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। जिला शिमला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खलीनी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया । इस समारोह में शिमला शहरी विधायक हरीश जरार्था ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा, नृत्य सहित कई रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए।

यह भी पढ़े:- लिफ्ट स्थित आजीविका भवन का औचक निरीक्षण करने पहुंचे शिमला शहरी विधायक

स्कूल के प्रधानाचार्य सहित सभी अध्यापकों ने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और सदा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर शिमला शहरी विधायक हरीश जरार्था ने बच्चों को पढ़ाई के साथ- साथ अन्य गतिविधियों में सराहनीय योगदान के लिए भी प्रेरित किया और बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।